
रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन। शारदीय नवरात्र के मौके पर नगर में सजी मां की अद्भुत झांकियों के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुट रही है तथा मां के मंदिरों व पंडालों में प्रसाद वितरण किया जा रहा है।दुर्गा पंडालों में जबाबी कीर्तन, भजन संध्या के साथ अचरी के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
नगर में शारदीय नवरात्र के मौके पर पंडालों में मां के विभिन्न रूपों की 35 झांकियां सजी है तथा मां के प्रमुख मंदिर छोटी माता, बड़ी माता, अलखिया माता, छटी माता, संतोषी माता, शीतला माता मंदिर नारोभास्कर तथा कामाक्षी देवी मंदिर के अलावा मोहल्ला नारोभास्कर, मुरलीमनोहर, जोशियाना, फर्दनवीस, हरीपुरा, बापू साहब, लौना मार्ग आदि मोहल्लों में स्थित मां दुर्गा की झांकियों में दर्शन तथा मां की आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मोहल्ला जोशियाना में मां सिंह वाहिनी सेवा समिति के तत्वाधान में सजे मां के दरवार को प्रतिदिन आकर्षित ढंग से सजाया जा रहा है। मां के दर्शनों व झांकी का लुप्त उठाने के भक्त बड़ी संख्या में पंडाल में पहुंच रहे हैं। नगर में सजाये गये मां के पंडालों में बज रहे देवी गीतों, जयकारों से नगर मां की भक्तों में सराबोर हो गया है। माता के मंदिरों में प्रसाद वितरण किया जा रहा तथा अष्टमी से कन्या भोज शुरू हो जायेगा। पंचमी की रात को जोशियाना में दुर्गा पंडाल में जबाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं चुर्खी समेत दुर्गा पंडालों में अचरी का कार्यक्रम आयोजित किये।