उरई

14 नामांकन पत्र खरीदे, नौ व्यक्तियों ने जमा किये नामांकन

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। शनिवार को माधौगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 6 नामांकन पत्र खरीदे तथा 4 व्यक्ति ने नामांकन पत्र जमा किया। जबकि कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 6 नामांकन पत्र खरीदे तथा 2 व्यक्तियों द्वारा 3 नामांकन पत्र जमा किए। उरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2 नामांकन पत्र खरीदे तथा 3 नामांकन पत्र जमा किए गए।
विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच 219 माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से शिवराम कुशवाहा सपा, हरिओम उपाध्याय सपा, नासिर खां निर्दलीय, अलका सिंह कांग्रेस, पंकज कुमार देश शक्ति पार्टी, रमाशंकर पाल आम आदमी पार्टी द्वारा नामांकन पत्र खरीदें गए तथा अशोक राठौर सपा, भगवान सिंह बहुजन मुक्ति पार्टी, सुषमा देवी निर्दलीय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह सपा द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। तो वहीं 220 कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अरुण कुमार आदर्श समाज पार्टी, ऐनुल हसन मंसूरी निर्दलीय, धीरेंद्र सिंह जादौन भाजपा, जयपाल सिंह निर्दलीय, सुंदर सिंह कठेरिया बहुजन मुक्ति मोर्चा, अटल गुप्ता निषाद पार्टी द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए तथा विनोद चतुर्वेदी सपा 2 सेट रिपीट, छुन्ना पाल बीएसपी द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए। इसीक्रम में 221 उरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मानसिंह वर्मा सपा, शिवदास निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया तथा चंद्रभान वर्मा निर्दलीय, गौरीशंकर वर्मा भाजपा, उर्मिला सोनकर कांग्रेस द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।

Related Articles

Back to top button