
सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन(उरई)। जालौन कोतवाली पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे हैं पांच जुआड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के रावतान मोहल्ले का है जहां मुखबीर की सूचना पर उप निरीक्षक निसार अहमद ने दविश दी तो वहां कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाने में मसगूल थे । जहाँ उपनिरीक्षा निसार अहमद ने हमराहियों के साथ मिलकर पांच जुआड़ियों को गिरफ्तार किया व उनके पास से फड़ के रुपये सहित 52 पत्ती भी बरामद की है इसके बाद पुलिस ने जुआड़ियों पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज दिया ।