
सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन(उरई)। जनपद जालौन की रहने वाली पूजा ने बताया कि मेरी शादी रत्नेश खितोलिया के साथ हुई थी जो की जयपुर का रहने वाला है मेरा पति व मेरे ससुराल के लोग आए दिन दहेज की मांग कर मेरा उत्पीड़न करते हैं लेकिन मेरे पति ने तो सारी हदें पर कर दी क्योंकि एक दिन मेरे पति ने मुझे टाइल्स के पत्थर से मार दिया जिससे मेरे सर में गंभीर चोट आ गई और मैं लहू लुहान हो गई जिसके बाद उन्होंने मुझ पर चार पहिया गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की जैसे तैसे मैंने छुप कर अपनी जान बचाई और अपने पिता को बुलाकर उनके साथ अपने घर आ गई हूं लेकिन मेरे पति ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित की तहरीर पर जालौन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।