
ललितपुर। अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जी महाराज की जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी l इस अवसर पर अग्रसेन पार्क में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण, पूजन व आरती की गयी l वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रवर्तक थे l उन्होंने अपने राज्य में एक ईट व एक स्वर्ण मुद्रा का सिद्धांत चलाया था ले उनके राज्य में आने वाले को प्रत्येक नागरिक एक ईट व एक स्वर्ण मुद्रा देता था जिससे वह अपना घर बना सके धन से व्यापार कर सकेl हमें उनके आदर्शों को जीवन में उतार कर आगे बड़ना होगा l इस अवसर पर डा. आर. के अग्रवाल,रामशरण अग्रवाल, गोपाल दास अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, , हर प्रकाश अग्रवाल, लखन अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल,संजय अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, मनीषअग्रवाल, राजीव अग्रवाल एड., स्वदेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अमित गोयल, , गौरव अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, साकेत अग्रवाल,पुष्पित अग्रवाल सक्षम अग्रवाल, कपिल अग्रवाल,, आशीष अग्रवाल एड,गोविंद अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल, बिल्लू अग्रवाल, अंतरिक्ष अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, आराध्या अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, अध्याश अग्रवाल, आध्या अग्रवाल उपस्थित रहेl