Uncategorized

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया टीम ने

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन। राज्य की कायाकल्प तीन सदस्यीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल की सेवाओं, व्यवस्थाओं और संसाधनों की भौतिक स्थिति का जायजा लिया। टीम दौरे से संतुष्ट नजर आई। मूल्यांकन के आधार पर अस्पताल को नंबर मिलेंगे।
वर्ष 2014 में मोदी सकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान शुरू होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अस्पतालों के लिए कायाकल्प योजना चलाई है। इसके अंतर्गत अस्पतालों की सेवाओं, साफ-सफाई, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण और सपोर्ट सर्विस के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। अव्वल आने पर तीन श्रेणियों में पुरस्कार राशि दी जाती है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए क्षेत्रीय गुणवत्ता सलाहकार डॉ. सुरेंद्र सिंह, अस्पताल गुणवत्ता प्रबंधक खुशबू और कैंसर एड्स सोसाइटी के डायरेक्टर राजेश यादव ने नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी, दवा भंडार, पैथोलॉजी लैब, इमरजेंसी वार्ड, इंडोर वार्ड, ऑपरेशन थियेटर और प्रसव कक्ष और पोस्ट डिलीवरी कक्ष का निरीक्षण किया। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने अस्पताल की सेवाओं से जुड़ी जानकारियां दीं। जिसमें उन्होंने टीम को बताया कि अस्पताल में मरीज काफी संख्या में आते हैं और सीएचसी से जुड़ा क्षेत्र भी काफी बड़ा है। ऐसे में बिल्डिंग के विस्तार की आवश्यकता है। साथ ही स्टाॅफ भी पूरा नहीं है। जिस पर टीम ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डाॅ. कपिल देव गुप्ता, योगेश आर्या, डाॅ. राजीव दुबे, फार्मासिस्ट डाॅ. पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत मोहसिन खान आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button