कोंच

चैत्र नवरात्रःतृतीय दिवस चंद्रघंटा देवी की भक्तों ने की पूजा अर्चना

कोंच(जालौन)। चैत्र नवरात्र के तृतीय दिवस सोमवार को शक्ति की अधिष्ठात्री जगदंबा पराम्बा की नौ शक्तियों में प्रतिष्ठित देवी चंद्रघंटा की देवी भक्तों ने पूजा अर्चना कर घर परिवार की मंगलकामना की कामना की।
सुबह के समय देवी भक्तों ने देवी आराधना के प्रसिद्ध बड़ी माता मंदिर, सिंह वाहिनी मंदिर, शीतला माता मंदिर, बोदरी माता मंदिर, काली माता मंदिर, आनंदी माता आदि देवी मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक किया और शाम को देवी भक्तों ने देवी माँ की पूजा अर्चना कर उन्हें भोग लगाया और फिर आरती में सम्मिलित हुए।नवरात्र में नौ दिन तक उपवास रखकर देवी माँ की स्तुति करने वाले महिला-पुरुष भक्तों ने अपने अपने घरों में भी दुर्गा सप्तशती पाठ कर घर परिवार के मंगलकामना की देवी माँ से प्रार्थना की।उधर कई स्थानों पर नवरात्र के प्रथम दिवस जबारे बोये गये थे जहां तृतीय दिवस देवी माँ के भजनों की गूंज सुनाई दी।भजन गायकों ने साज बाज के साथ देर रात तक एक से बढ़कर एक भजन गाये।उधर, देवी मंदिरों में उमड़ने वाली देवी भक्तों की भीड़ को देखते हुए महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे।

Related Articles

Back to top button