अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नहर में नहाने गये युवक को नहाने के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ गया। दौरा पड़ने के कारण युवक नहर में डूब गया। परिजन युवक को चिकित्सालय लेकर आये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी 35 वर्षीय युवक रोहित चैहान पुत्र बलबीर सिंह शनिवार की सुबह घर से निकला था। गांव के पास से निकली नहर में नहाने चला गया। नहाने के दौरान वह पानी में डुब गया। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को जानकारी हुई तो इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी।घटना की सूचना मिलते ही पिता मौके पर पहुंच गये तथा पानी से निकाल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जांच के बाद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। पिता ने बताया कि उनके पुत्र को मृगी का दौरा पड़ता था। शायद नहाते समय उसे दौरा आया होगा जिससे वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई हो। घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह चिकित्सालय पहुंच गये तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।