कोंच

टप्पेबाज 2 युवकों को पब्लिक ने पकड़कर धुना, पुलिस को सौंपा

कोंच(जालौन)। करीब 3 हजार रुपये की टप्पेबाजी करने वाले 2 युवकों को पब्लिक ने पकड़कर धुन डाला जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को कोतवाली ले गयी।
घटना के मुताबिक शनिवार की शाम करीब 4 बजे दो युवक सीडी डीलक्स बाइक यूपी 92 वाई 4361 पर सवार होकर नई बस्ती में किराना की दुकान चलाने वाले रामनरेश पुत्र सोबरन राठौर के पास पहुंचे और गुटखा सिगरेट खरीदी। उक्त दोनों युवकों ने रामनरेश से कहा कि मुझे 3 हजार रुपये की नगद आवश्यक है इसलिए तुम मुझे 3 हजार रुपये नगद दे दो बदले में हम तुम्हारे फोन पे पर वह 3 हजार रुपये ट्रांसफर कर देते हैं।दुकानदार रामनरेश ने उक्त युवकों की तात्कालिक परेशानी देखते हुए उन्हें 3 हजार रुपये नगद दे दिये जिसके बाद उक्त युवकों ने फर्जी रूप से 3 हजार रुपये फोन पे के रूप में ट्रांसफर किये जाने का मेसेज दुकानदार रामनरेश के मोबाइल पर भेज दिया और बाइक पर सवार होकर मौके से उक्त दोनों युवक भाग निकले। वहीं दुकानदार ने मोबाइल पर जब अपने बैंक खाते को चैक किया तो खाते में 3 हजार रुपये नहीं पहुंचे जिससे घबड़ाकर वह उक्त दोनों युवकों को खोजने निकल पड़ा।उक्त दोनों युवक मारकंडेश्वर तिराहे पर पेटीज खा रहे थे तभी रामनरेश की नजर पड़ गयी जिसके बाद रामनरेश ने हो हल्ला मचा दिया और फिर वहां मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़कर धुन डाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़कर अपने साथ कोतवाली ले गयी।पुलिस पूंछतांछ में युवकों ने अपना नाम विजय पुत्र रामगोपाल निवासी तुलसीनगर उरई व ओमजी पुत्र रमेश निवासी राजेन्द्र नगर उरई बताया है।युवकों ने बताया कि वह दोनों नई बस्ती में रहने वाले अपने एक मित्र से मिलने आये थे।
फोटो परिचय—
टप्पेबाजों को पकड़ पुलिस को सौंपते राहगीर।

Related Articles

Back to top button