जालौन

बोलेरो की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत, पुलिस जांच में जुटी

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। घर के बाहर लघुशंका के लिए गए वृद्ध को बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हुई। पीड़ित पुत्र ने बोलेरो चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा निवासी भिखारीलाल (78) गर्मी का सीजन शुरू होते ही रात में घर के बाहर सो चबूतरे पर सो रहे थे। रात करीब 10 बजे उन्हें लघुशंका की जरूरत महसूस हुई तो वह लघुशंका के लिए चबूतरे से उतरकर रास्ता पार करके लघुशंका के लिए चले गए। जब वह वापस लौटने लगे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में भिखारीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरूवार को भिखारीलाल की मौत हो गई। शुक्रवार की शाम मृतक के पुत्र चंद्रभान ने बोलेरो चालक दिलीप कुमार निवासी अमखेड़ा पर लापरवाही से कार चलाने का आरोप लगाकर उनके पिता को टक्कर मार देने और इलाज के दौरान उनकी मौत होने की तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button