अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में महिला द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज आरोपी उसे धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने मामले में उचित धाराओं में कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी शकुुंतला देवी पत्नी कृष्णकुमार ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके पति सैनिक हैं। घर पर वह अकेली रहती है। बीती 22 फरवरी को उनके खेत के पड़ोसी प्रदीप उनके साथ पानी लगाने को लेकर विवाद कर रहे थे। जब वह खेत से काम करके वापस लौटी तो रास्ते में प्रदीप व उनके साथियों ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर लाठी, डंडों और सारिया से मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोगों को आता देख उक्त सभी उसके गले में पड़ी जंजीर व मंगलसूत्र छीनकर भाग गए। इसकी तहरीर उसने कोतवाली में दी थी। लेकिन पुलिस ने उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है और वह उसे लगातार धमका रहे हैं। शिकायत करने पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता ने एसपी से उसकी रिपोर्ट उचित धाराओं में दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।