कालपी

ट्रांसफार्मरो के ख़राब होने से कई मुहल्लो की बिजली प्रभावित

 

कालपी जालौन- बढ़ते तापमान तथा भीषण गर्मी होने से विधुत ट्रांसफार्मर तथा उपकरणों के खराब होने के मामले बढ़ने लगे हैं।
बीती रात नगर अलग-अलग इलाकों में स्थापित विधुत ट्रांसफार्मरो में खराबी होने की वजह से कई मुहल्लो में बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। आपूर्ति व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बिभागीय कर्मचारी काम करने में जुट गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार
मोहल्ला टरननगंज इलाहाबाद बैंक के पास में स्थापित विधुत 400 केवीए का ट्रांसफार्मर तथा मैहर रोड का 100 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने से कई मुहल्लो की बिजली गुल हो गई।
बिभागीय सूत्रों के मुताबिक बिधुत सबस्टेशन कालपी में स्थित टाउन फीडर से स्टेशन एरिया के मुहल्लो की बिजली की जाती है। बीती शाम करीब आठ बजे बिजली घर की ओसीबी मसीन में ब्लास्ट हो गया फलस्वरूप आधे नगर की बिजली गुल हो गई। वहीं उक्त 400 केवीए क्षमता के ट्रान्सफामर में खराबी होने से सप्लाई रात भर ठप्प हो गई। मोवायल ट्राली का ट्रांसफार्मर लगा कर सप्लाई शुरू कर दी गई। इसी प्रकार मैहर रोड में उवैस होटल के पास स्थापित ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने से आधा सैकड़ा घरों में अंधेरा छा गया।
एसडीओ ने बताया कि ख़राब विधुत ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही चल रही है। जल्द ही आपूर्ति ठीक हो जायेगी। बिजली की आपूर्ति ठप्प होने से भीषण गर्मी में नागरिकों को बेचैन कर दिया है।

फ़ोटो ख़राब विधुत ट्रांसफार्मर

Related Articles

Back to top button