कुठौंद

सिपाहियों की काली करतूतों को लेकर बयान दर्ज कराये लोगों ने

0 सीओ पेशी जालौन से आयी टीम ने थाने में बैठ स्थानीय लोगों से ली जानकारी
0 अक्सर बगैर बर्दी में करते थे भ्रमण, आमजन हो चुका था त्रस्त

कुठौंद (जालौन)। सोमवार की शाम कस्बा कुठौंद में थाने के तीन रंगबाज सिपाहियों द्वारा सब्जी खरीदने गए युवा व्यापारी अनुराग शुक्ला पुत्र जयप्रकाश शुक्ला निवासी कुठौंद के साथ बदसलूकी का मामले को लेकर मंगलवार को सीओ जालौन पेशी से पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किये तो स्थानीय लोगों ने भी बेबांक तरीके से तीनों रंगबाज सिपाहियों की काली करतूतों को लेकर अपनी बात रखी।
गौरतलब हो कि सोमवार की देर शाम कुठौंद थाने के रंगबाज सिपाही रास बिहारी, कृष्ण गोपाल पचैरी तथा नितिन शर्मा द्वारा सब्जी खरीदने गये युवा व्यापारी अनुराग शुक्ला के साथ बेवजह धमकी देने के साथ ही जबरन बलपूर्वक पकड़कर थाने जाने का असफल प्रयास करने का जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो उक्त तीनों सिपाही युवा व्यापारी को शराब, गांजा, चरस, कट्टा लगाकर फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी देते हुये अपने बचाव में वीडियो बनाने लगे थे। बाद में उक्त मामले की सीओ जालौन को जानकारी दी गयी और पीड़ित युवा व्यापारी अनुराग शुक्ला के पिता जयप्रकाश शुक्ला ने घटना की लिखित तहरीर कुठौंद थाने में दी थी जिस पर मंगलवार को जालौन सीओ पेशी से पहुंची टीम ने थाने में पहुंची जहां पर उसने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किये। बयान दर्ज कराने वाले लोगों का कहना था कि युवा व्यापारी से अभद्रता करने वाले रंगबाज सिपाहियों की काली करतूतों के बारे में खुलकर बताया साथ ही यह भी बताया कि उक्त तीनों सिपाही अक्सर बगैर बर्दी में करते थे भ्रमण, आमजन बुरी तरह से त्रस्त हो चुका था जिसे जहां पर भी चाहे जबरन रोककर उसके साथ अभद्रता करने से नहीं चूकते थे।

Related Articles

Back to top button