अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। विकास खंड के ग्राम सुढार में संचालित गौशाला में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आग लगने के कारण गौशाला में रखा भूसा व चाहरदीवारी में लगे टट्टर जलकर राख हो गया जिससे 1 लाख का नुकसान हो गया है।
ग्राम सुढार में अस्थाई गोशाला संचालित हो रही है। गौशाला में लगभग 50 गोवंश बंद है जिनका भरण पोषण हो रहा है। सोमवार की रात अराजक तत्वों ने गांव में संचालित गौशाला में आग लगा दी जिससे गौशाला में रखा लगभग 40-50 क्विंटल भूसा जल गया। आग लगने के कारण टीन सेड को साधने के लिए लगे लकड़ी के पोल भी जल गये जिससे टीन सेड गिर गया। इसके साथ ही गौशाला में टट्टर भी जल गये। आग लगने के कारण गोशाला में लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। ग्रामीण शिव नारायण साहू बताते हैं कि अराजक तत्वों द्वारा गोशाला में आग लगाने के कारण गौशाला में जानवरों के लिए रखा भूसा जल गया है तथा टीन सेड खराब हो गया। भूसा जलने के कारण गोशाला में बंद जानवरों के लिए भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है।
फोटो परिचय—
आगजनी से जलकर खाक हुआ भूसा।