बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। कृषि उत्पादन मंडी समिति में राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अंतर्गत ई नाम दिवस के मौके पर प्रभारी मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ 2 व्यापारियों व 2 किसानों को ई ट्रेडिंग के माध्यम से खरीद बिक्री करने पर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अंतर्गत ई नाम दिवस के मौके पर गल्ला मंडी के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने ई ट्रेड के माध्यम से सर्वाधिक व्यापार करने वाले व्यापारी व फल विक्रेता हाजी मोहम्मद रियाज, अशफाक राईन को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा किसान सौरभ गुर्जर कैंथ व बालकदास गिधैसा को ई ट्रेडिंग के माध्यम से अनाज बेचने पर उन्हें भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंडी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी किसान भाई अपना पंजीकरण करा लें जिससे उन्हें समय पर बाजार भाव की जानकारी मोबाइल से हो सके। इस मौके पर राघवेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह आदि मौजूद रहे।