
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी ग्रुप जालौन द्वारा सावन माह के पहले सोमवार के पावन अवसर पर सातवीं अमरनाथ यात्रा के समापन पर नगर के बड़ी माता मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गया। भंडारे में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और शिव परिवार की विधिवत आराधना के साथ प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
भक्तों ने पहले मंदिर में शिव परिवार का दर्शन और पूजन किया, इसके बाद भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भक्ति संगीत गूंजते रहे, जिससे पूरे माहौल में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भी पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। भंडारे में पूड़ी, सब्जी व हलवा की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के आयोजन में ग्रुप के सदस्य पुष्पेंद्र सिंह यादव, बालमुकुंद चौरसिया, श्यामजी गुप्ता, मनीष धूसर, शिवा, जगदीश राठौर, लाला पुरवार, नीरज सोनी, मोनू पंडा, मोहित पाटकार, अमित विश्नोई, रोहित चौरसिया, विशाल पाटकार, मोनू गुप्ता, गोपालजी गुप्ता आदि ने सहयोग किया। समापन पर ग्रुप के सदस्यों ने शिव आरती की और भगवान भोलेनाथ से सबके जीवन में शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की।