फरार वारंटी बबलू उर्फ बाली मोहम्मद गिरफ्तार
इंदिरा स्टेडियम के पास नाम बदलकर रह रहा था, मेडिकल कॉलेज के पास से दबोचा गया

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई, जालौन। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बबलू उर्फ बाली मोहम्मद पुत्र हाफिज, निवासी इंदिरा स्टेडियम के पास, उरई, बीते कई वर्षों से पुलिस की आँखों में धूल झोंकते हुए शहर में नाम बदलकर छिपा हुआ था। वर्ष 2016 में कोतवाली उरई में दर्ज केस संख्या 72/16, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध कई बार गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। बावजूद इसके वह लगातार फरार चल रहा था और पुलिस की पकड़ से दूर था। चौकी मेडिकल कॉलेज प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश कुमार को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मेडिकल कॉलेज के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में घेराबंदी की और बबलू को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी पहचान छिपाकर किराए के मकान में रह रहा था और अपना नाम बदलकर सामान्य जीवन जी रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।