कोंच

चुनाव व कोरोना को लेकर फुट पेट्रोलिंग की अधिकारियों ने

कोंच(जालौन)। आसन्न विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सख्ती पर आमादा है और अराजकतत्वों को कड़ा संदेश देने की रणनीति के तहत रविवार रात एसडीएम राजेश सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने नगर की सड़कों पर फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को कोविड के प्रति भी सावधान किया।
चुनाव में खलल पैदा करने वालों के साथ निपटने का संदेश देते हुए उपजिलाधिकारी राजेश सिंह, क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन व प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग सहित बाजारों में फुट पेट्रोलिंग कर स्पष्ट कर दिया कि यदि किसी ने भी शांतिपूर्ण चुनाव में दखल देने का प्रयास किया तो उसकी खैर नहीं है। पुलिस के भारी बूटों की थाप एवं हूटरों की आवाज ने खुराफातियों को बता दिया कि चुनाव वाधित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होंगे। मारकंडेयश्वर तिराहे से प्रारंभ हुई फुट पेट्रोलिंग सागर चैकी, रामगंज बाजार, सर्राफा बाजार, मानिकचैक, लवली चैराहा, स्टेट बैंक होता हुआ कोतवाली पर जाकर खत्म हुई। फुट पेट्रोलिंग में चल रहे अधिकारियों ने बाजार में लोगों से बातचीत कर कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है। बेखौफ होकर पोलिंग बूथ पर जाएं और निडर होकर निष्पक्ष मतदान करें, पुलिस और प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने कहा यदि कोई किसी प्रकार का दबाव बनाता है या फिर प्रलोभन देता है तो उसकी जानकारी अवश्य दें, ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम और सीओ ने लोगों को कोविड के खतरों से भी आगाह करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, मंडी चैकी प्रभारी सर्वेश कुमार, सुरही चैकी प्रभारी संतराम कुशवाहा, खेड़ा चैकी प्रभारी खेमचंद्र, सागर चैकी प्रभारी रामविनोद, उपनिरीक्षक राजकुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button