जालौन

48 घंटे बाद भी ठीक नहीं हो सका खराब ट्रांसफार्मर

0 ट्रांसफार्मर में आयी खराबी से दो मोहल्लों के वाशिंदे बूंद-बंूद को तरसे

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नगर के मोहल्ला चिमनदुबे, खटीकान में दो दिन से बिजली न आने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। लोगों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से लाइट दुरुस्त कराने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला चिमनदुबे, खटीकान में तोपखाना स्थित ट्रांसफार्मर से लाइट की सप्लाई की जाती है। मंगलवार की सुबह अचानक से ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण उक्त दोनों मोहल्लों की लाइट की सप्लाई बंद हो गई। कुछ देर तक लोग लाइट आने का इंतजार करते रहे। लेकिन काफी देर तक जब लाइट नहीं आई तो बिजली विभाग में संपर्क किया। जिसमें बताया गया कि कुछ तकनीकी खराबी के चलते लाइट नहीं आ रही है। जिसे सही करा दिया जाएगा। जब कर्मचारी खराबी देखने के लिए पहुंचे तो पता चला कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। लेकिन दो दिन बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से लोग परेशान हैं। लोगों के घरों में लगे इंवर्टर भी जबाव दे चुके हैं। लोग आज के समय की प्रमुख आवश्यकता बन चुके मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पाए। जिसके चलते लोगों ने दूसरे मोहल्लों अथवा अपने मित्रों के यहां जाकर अपने मोबाइल चार्ज किए। बिजली न आने से घरों में पानी की सप्लाई भी ठप्प हो गई। सर्दी के मौसम में लोग हैंडपंपों पर लाइन में खड़े नजर आए। परेशान मोहल्ले के लोगों में मास्टर फारूख सिद्दीकी, इकबान खान, जावेद अख्तर, गोलू, हमजा खान, अकरम सिद्दीकी आदि ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि यदि ट्रांसफार्मर खराब है तो अतिशीघ्र ट्रांसफाॅर्मर को बदलवाया जाए। ताकि सर्दी के मौसम में लोगों को परेशान न होना पड़े। उक्त संदर्भ में जेई पी राम ने बताया कि ट्रांसफार्मर में खराबी आने की वजह से बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। नया ट्रांसफार्मर मंगवा लिया गया है। पुराने ट्रांसफाॅर्मर को बदलवाकर बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button