कालपी (जालौन) आगामी विधानसभा चुनाव को शान्ति पूर्वक निपटाने के उद्देश्य से मंगलवार को उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फुटमार्च कर के जनता को शान्ति व्यवस्था एवं मास्क लगाने के लिए जागरूक किया।
पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नन्हे लाल सिंह, उपनिरीक्षक शफीक अहमद आदि की मौजूदगी में पुलिस तथा केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान कालपी नगर के फुल पावर चैराहे में एकत्रित हो गए। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों का फुटमार्च अभियान शुरू किया गया। डाकघर, नगर पालिका चैराहे, टरननगंज बाजार, खोवा मंडी, सर्राफा बाजार आदि स्थानों से जवानों ने फुटमार्च किया। पैदल मार्च के दौरान जवान जगह-जगह दुकानदारों तथा राहगीरों को कोरोनावायरस से बचाव करने के लिए मास्क लगाने की नसीहत देते हुए चल रहे थे। मुख्य मार्गो से होते हुए फुटमार्च अभियान का बाईपास चैराहे पर समापन हो गया।