बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। जुलाई माह में चले जनसंख्या पखवाड़े में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्साधिकारी गरिमा सिंह ने जनपद में सबसे अधिक 35 टूबेक्टामी (महिला नसबंदी) आपरेशन किए। साथी चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला डॉक्टर गरिमा सिंह की तैनाती के बाद से सीएचसी में महिला मरीजों को काफी लाभ मिला है। पहले जहां उन्हें सीजेरियन डिलीवरी के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता था। जहां समय और धन काफी खर्च होता है। गरिमा सिंह की तैनाती के बाद सीएचसी में है महिलाओं को सीजेरियन डिलीवरी की सुविधा मिल रही है। इससे उनके समय और धन दोनों की ही बचत हो रही है। अबकी जुलाई माह में जनसंख्या पखवाड़े में डॉ. गरिमा सिंह को डकोर औैर जालौन स्थित सीएचसी में महिला नसबंदी ऑपरेशन की जिम्मेदारी मिली। जिसमें उन्होंने दोनों स्थानों पर जनपद में सर्वाधिक 35 महिला नसबंदी ऑपरेशन किए। जिनमें सीएचसी में 6 एवं डकोर में 29 ऑपरेशन किए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर साथी चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी।