बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर क्षेत्र में चुंगी नंबर 4 के पास स्थित मजार पर सेवा करने वाले सेवादार ने अज्ञात लोगों पर रात्रि में उस पर हमला करने का आरोप लगाया है। जिसमें सेवादार घायल हुआ है। हालांकि अभी मामले की तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी इश्तियाक खां चुंगी नंबर 4 के पास स्थित मजार पर रहकर सेवादारी करते हैं। उनके भाई इशाक ने बताया कि रात में भी भाई मजार पर ही रहते हैं। रात्रि करीब 2 बजे भाई मजार के बाहर सो रहे रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोग आए और उनके भाई पर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की गई और किसी धारदार हथियार से उनकी आंख के पास हमला किया गया। जिसमें आंख चोटिल हो गई। जब वह चिल्लाए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। बताया कि भाई पर दो साल पूर्व भी मारपीट की गई थी। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।