बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के छिरिया सलेमपुर के पास बने रैम्प प्लाजा पर बालू ट्रकों अवैध वसूली हो रही है। सांय ढलते ही कुछ लोग एक्सप्रेसवे के पास पहुंच जाते हैं तथा बालू के ट्रकों को एक्सप्रेसवे पर चढ़ाने के नाम वसूली करते हैं। पैसा न देने पर उन्हें एक्सप्रेसवे पर नहीं चढ़ने देते हैं।
प्रधानमंत्री ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को लोकार्पण कर जनता के लिए खोल दिया है। किन्तु अभी तक निर्माण पूरा न होने के कारण टोल लगना शुरू नहीं हुआ है। टोल से बचने व अच्छी सड़क के चक्कर में मध्य प्रदेश से आने वाले बालू आदि के ट्रक छिरिया सलेमपुर में बने रैम्प प्लाजा से ऊपर चढ़ते है। सांय ढलते ही रैम्प प्लाजा के आसपास छिरिया सलेमपुर निवासी एक युवक एक्टिवा से घूमने लगता है। इसके साथा करीब 8 अन्य युवक रहते हैं जो बंगरा व जालौन की ओर से आने वाले ट्रकों पर नजर रखते हैं। ट्रकों को एक्सप्रेसवे पर चढ़ाने के नाम ये युवक अवैध वसूली करते हैं। इसी वसूली को लेकर प्रदीप कुमार जमुनानगर, संजय कुमार औरइया, प्रभात कुमार राजागंज इटावा का झगड़ा हो गया था। अवैध वसूली को लेकर गुरुवार को हुए झगड़े के विवाद को पुलिस ने आपसी मारपीट दिखा कर शांति भंग की कार्रवाई करके निपटा दिया था। अवैध वसूली में लगा युवक अपने को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का कर्मचारी बन कर वसूली करवा रहा है जो व्यक्ति उसका विरोध करता है। वह उसके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी देता है। जब इस संदर्भ में सी ओ उमेश कुमार पांडेय से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी है। वहां पता करके कार्यवाही करेगें। अवैध वसूली कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।