कोंच

पेट्रो पदार्थों व रसोई गैस में मूल्य वृद्धि पर भड़के कौंग्रेसी

0 कार्यकर्ताओं ने खाली सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन

दुर्गेश कुशवाहा
कोंच(जालौन)। केन्द्र सरकार द्वारा बीते एक सप्ताह के अंदर कई बार पेट्रो पदार्थों समेत रसोई गैस के मूल्यों में की गयी वृद्धि से आक्रोशित होकर कौंग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार को चंदकुआँ चैराहा स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्मारक पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और मूल्य वृद्धि को वापस लिए जाने की केन्द्र सरकार से मांग की।
कौंग्रेस नगर कमिटी के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी की अगुवाई में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने हांथों में खाली सिलेंडर व पेट्रोल डीजल के खाली डिब्बे लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहीं पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक चीजों में शामिल पेट्रो पदार्थों सहित रसोई गैस के मूल्यों में लगातार वृद्धि किये जाने से मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों की कमर टूटती जा रही है और केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की शह पर कार्य कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार को मध्यम व गरीबों की जरा सी भी चिंता नहीं है लेकिन कौंग्रेस पार्टी बढ़ती महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन चलायेगी।प्रदर्शन में अखिल वैद, श्रीनारायण दीक्षित,ललिया पुरोहित, सभासद अनिल पटेरिया, जाहिद सिद्दीकी, शकील मकरानी, शमसुद्दीन, सुल्तान राईन,श्यामसुंदर कुशवाहा, नंदकुमार तिवारी,विनोद कुशवाहा, अबधेश अवस्थी, आजादुद्दीन, नीतू निरंजन, बबलू शर्मा, अनिल, अरविंद, लाल बेग, चंद्रशेखर तिवारी, बबलू दुबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय– कार्यकर्ताओं ने खाली सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन

Related Articles

Back to top button