अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से युवक युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया है। युवती के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी 20 वर्षीय वहिन घर पर रहती थी। 30 जनवरी को उनकी वहिन घर से गायब हो गयी थी। उसके गायब होने पर उसकी तलाश की तो पता चला कि शिवा जी निवासी तोपखाना उनकी वहिन को बहला फुसला कर भगा ले गया। भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा दोनों की तलाश शुरू कर दी है।