बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। श्रावण मास (सावन) भगवान शिव की उपासना व आराधना का महीना माना जाता है। यहीं कारण है कि इस मौके पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है तथा भक्त उपवास रखकर भगवान की आराधना करते हैं।नगर के श्रीवीर हनुमानजी बाला मंदिर में सावन के मौके पर प्रतिदिन शिव का अद्भुत श्रृंगार किया जा रहा है।
उरई मार्ग पैट्रोल पम्प पर स्थित श्रीवीर हनुमानजी बाला जी मंदिर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। मंदिर के पुजारी द्वारा भगवान शंकर का श्रृंगार प्रतिदिन अलग अलग ढंग से किया जा रहा है। भगवान का श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भगवान शिव को प्रतिदिन आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। शिव के श्रृंगार की चर्चा नगर व जिले में ही नहीं है अपितु सोसल मीडिया के माध्यम देश के कई कोनों में हो रही है। पुजारी कमलेश जी ने बताया कि उन्होंने महाकाल के दर्शन के बाद प्रेरणा मिली थी। महाकाल के श्रृंगार से प्रेरणा लेकर वह प्रतिदिन भगवान का श्रृंगार कर रहे हैं। श्रृंगार की फोटो भक्त सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से अन्य भक्तों तक पहुंचा देते हैं। आकर्षक श्रृंगार को देखने व भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्त बड़ी संख्या में मंदिर आते हैं।