ललितपुर

सूरज हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

 

सिलगन में हुई सूरज की हत्या में 2 गिरफ्तार

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। कोतवाली के ग्राम सिलगन में 17 वर्षीय युवक की हत्या में पुलिस ने गांव के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सिलगन निवासी खुशीराम लोधी पुत्र सुखर ने कोतवाली ललितपुर में लिखित सूचना दी कि माधव सिंह ठाकुर पुत्र नामालूम व माधव का छोटा लड़का उसके लड़के सूरज सिंह को 16 अप्रेल की रात में ले गए थे। 17 अप्रेल को बंद कुए के पास लड़के की लाश बरामद हुई।पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के निर्देशन में सीओ सिटी फूलचन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनोद कुमार मिश्र मय पुलिस बल तथा एस0ओ0जी0 टीम द्वारा आज समय 11.05 बजे ग्राम सिलगन में माधव सिंह के घर के दरवाजे से अभियुक्तगण.जय सिंह पुत्र प्रयागी लाल लोधी, . गौरव सिंह पुत्र माधव सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया गया, पूंछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि मृतक सूरज उर्फ मच्छर के साथ शराब पीने के दौरान किसी बात लेकर झगड़ा हो गया जिससे अभियुक्त गणों द्वारा सूरज की सर में पत्थर मारकर हत्या कर दी गयी तथा शव को कुएं में डालकर भाग गये । अभियुक्तगणों की निशानदेही पर आलाकत्ल पत्थर बरामद किया गया ।

Related Articles

Back to top button