सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत चुनाव को सकुशल, भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं अवैध कैश और शराब आदि की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात्रि डकोर थानाध्यक्ष समीर सिंह पुलिस द्वारा एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम डकोर के निकट संजू ढाबा के पास स्कॉर्पियो यूपी 78 पीआर 4984 को रोककर चेक किया गया तो उसमें बैठे अक्षत अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी डायमंड हार्बर रोड न्यू अलीपुर ब्लॉक सी थाना न्यू अलीपुर कोलकाता पश्चिम बंगाल के साथ रखे बैग से 55 लाख रुपए बरामद हुए। उनके द्वारा मौके पर कैश के संबंध में स्पष्ट जवाब न देने पर उपरोक्त धन को कब्जे में लेकर तथा आयकर विभाग को तत्काल सूचना दी गई जिस पर आयकर की टीम ने आकर उक्त धन को सीज कर लिया तथा धारा 132 आईटी एक्ट 1961 अंतर्गत अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।