कोंच

कोतवाली कांड की 18वीं बरसी पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

0 एमएसडी महाविद्यालय तीतरा में किया गया हवन
0 कोंच में गरीबों को बांटे फल

कोंच(जालौन)। बीते 18 बर्ष पूर्व 1 फरवरी को आज ही के दिन पुलिस बर्बरता व निरंकुशता का विरोध करने पर क्षेत्र के ग्राम तीतरा निवासी रोडवेज कर्मचारी यूनियन के तत्कालीन मंडलीय पदाधिकारी महेन्द्र सिंह निरंजन उनके छोटे भाई सपा की प्रान्तीय कार्यकारिणी के तत्कालीन सदस्य व एमपीडीसी महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री सुरेंद्र सिंह निरंजन एवं उनके अभिन्न मित्र दयाशंकर झां को कोंच कोतवाली के अन्दर तत्कालीन कोतवाल देवदत्त राठौर ने बर्बरता की पराकाष्ठा पार कर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर क्षेत्र की इन हस्तियों को क्षेत्रवासियों से हमेशा के लिए छीन लिया था। जिसके बाद देवदत्त राठौर की जेल में निरुद्ध रहते मौत हो चुकी है और हत्याभियुक्त शेष अन्य पुलिसकर्मियों को न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा सुनायी जा चुकी है।वहीं उक्त घटना के 18 वर्ष बीत जाने के बाद भी क्षेत्रवासी 1 फरवरी का वह काला दिन कभी नहीं भूलते हैं और विविध कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। तीनों शहीदों की याद में तीतरा में संचालित महेंद्र सुरेन्द्र दयाशंकर मेमोरियल महाविद्यालय में गायत्री शांति पाठ, सुंदर कांड पाठ व हवन किया गया। उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए शहीदों के परिजनों, प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, शिक्षकों, छात्र छात्राओं व क्षेत्रवासियों ने सर्वप्रथम तीनों शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की, तदुपरांत हवन पूर्णाहुति में शामिल हुए।इस दौरान स्व महेंद्र सिंह की पत्नी व महाविधालय प्रबंधसमिति की अध्यक्ष मीरा देवी,शहीद सुरेन्द्र सिंह की पत्नी विनीता देवी व शहीद दयाशंकर की पत्नी ऊषा देवी समेत महाविद्यालय की नींव रखने वाले विजय सिंह निरंजन एड, उप प्रबंधक शिवकुमार निरंजन, मंत्री डॉ टीआर निरंजन, प्रबंधसमिति सदस्य अमरेंद्र सिंह, अनुपम निरंजन, अंकित निरंजन, प्राचार्य डॉ भंवर सिंह, वरिष्ठ लिपिक दिनेश निरंजन आदि उपस्थित रहे।वहीं दूसरी ओर एमपीडीसी महाविद्यालय कोंच में भी तीनों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उधर, नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था दर्पण के सदस्यों ने कोंच नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में अस्थायी रूप से डेरा डालकर रह रहे गरीब मजदूरों के बीच जाकर उन्हें फल बांटे और दो मिनट का मौन धारण कर तीनों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संस्था के प्रबंधक डॉ मृदुल दांतरे, सदस्य राजेश यादव, पारस वर्मा, अमन सक्सेना, मधुर गर्ग, अरुण कनकने, कृष्णकांत, प्रशांत मिश्रा, ऋषभ जादौन, उत्कर्ष तपा, आर्यन गुप्ता, अभय दांतरे आदि शामिल रहे।
फोटो परिचय—
कोतवाली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देते परिजन।

Related Articles

Back to top button