कोंच(जालौन)। अलग अलग नम्बरों से मोबाइल पर कॉल कर अश्लील बातें करने और बिरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की पुलिस से शिकायत कर पीड़ित विवाहित महिला ने कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
नगर के मुहल्ला गांधीनगर निवासी एक पीड़ित महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते दो-तीन वर्षों से मुहल्ला पटेलनगर निवासी एक युवक अपने अलग अलग नम्बरों से उसके मोबाइल पर कॉल कर अश्लील बातें कर रहा है जिसको लेकर वह आरोपी युवक के तमाम मोबाइल नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल चुकी है।बीती 24 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे उसका पति अपनी दुकान पर जा रहा था तभी उक्त युवक ने उसके पति को रोककर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि इससे पहले करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दिसंबर 2020 में भी उसने उक्त युवक की शिकायत पुलिस से की थी जिसको लेकर पुलिस ने हम दोनों के बीच सुलह समझौता करा दिया था लेकिन उसके बाद भी उक्त युवक लगातार उसका पीछा कर मोबाइल पर कॉल कर अश्लील बातें करता है।पीड़ित महिला ने उक्त युवक से जानमाल का खतरा जताते हुए कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।