कोंच

बार असोसिएशन का चुनाव कराने हेतु वकीलों ने एल्डर्स कमिटी अध्यक्ष को सौंपा पत्र

कोंच(जालौन)। वार असोसिएशन कोंच का चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए वकीलों ने एल्डर्स कमिटी अध्यक्ष को पत्र सौंपा।
बुधवार को दर्जनों वकीलों ने एल्डर्स कमिटी अध्यक्ष को पत्र सौंपकर कहा कि बार असोशिएशन कोंच की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल बीते 4-5 माह पहले ही पूर्ण हो चुका है और नई कार्यकारिणी के गठन हेतु वर्तमान अध्यक्ष व महामंत्री जानबूझकर चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं कर रहे हैं।ऐसी स्थिति में बार असोसिएशन के समस्त अधिकार बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के संविधान के नियमानुसार एल्डर्स कमिटी को स्वतः ही प्राप्त हो गये हैं।तथा वर्तमान अध्यक्ष व महामंत्री को कोई भी प्रस्ताव पारित करने का कोई अधिकार नहीं रह गया है।वकीलों ने इस स्थिति में एल्डर्स कमिटी अध्यक्ष से बार असोसिएशन का चुनाव शीघ्र ही कराये जाने की मांग की है।पत्र सौंपने वाले वकीलों में राजेन्द्र प्रसाद निरंजन,इंद्रजीत सिंह,राजेन्द्र कुमार, संजीव गुर्जर,नरेंद्र पुरोहित, विनोद निरंजन,जीवनलाल अशोक, राघवेंद्र निरंजन,संतोष निरंजन, संतोष अग्रवाल,राहुल अवस्थी,अभिनीत श्रीवास्तव, शहजाद सिद्दीकी,राजकुमार आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button