कोंच

दहेज प्रताड़ना की शिकार महिला ने पुलिस से की शिकायत

कोंच(जालौन) । दहेज प्रताड़ना की शिकार महिला ने पुलिस से शिकायत कर ससुरालीजनों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की।
कस्बा नदीगांव निवासी बृजेन्द्र सोनी की विवाहित बेटी शिवांगी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी गोखलेनगर कोंच निवासी देवेश उर्फ कल्लू सोनी के साथ हुई थी। शादी में पिता ने नगदी समेत घर गृहस्थी का सामान दिया था लेकिन शादी के 6 माह बाद ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के रूप में 2 लाख रुपये व 100 ग्राम सोने की मांग करने लगे।मांग पूरी न करने पर ससुरालीजन उसका उत्पीड़न करने लगे।शिवांगी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि बाद में उसके पिता ने रिश्तेदारों के बीच 1 लाख रुपये देकर ससुरालीजनों को संतुष्ट कर दिया था। गुरुवार को वह मायके से ससुराल पहुंची जहां ससुरालीजनों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर भगा दिया।उक्त लोगों ने उसके सारे जेवरात भी छीन लिए और जान से मारने की धमकी दी।शिवांगी ने बताया कि इससे पूर्व बीती 18 अप्रैल को ससुरालीजनों ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया था जिसको लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था।पीड़ित शिवांगी ने पुलिस से ससुरालीजनों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button