जालौन

लोहे का छतिग्रस्त बिजली पोल टूटने से बिजली हुई गुल

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। लोहे का क्षतिग्रस्त बिजली का पोल रविवार को झुक गया। पोल टूटने के कारण आसपास के घरों की बिजली गायब हो गयी। बिजली बंद होने से आसपास के लोगों को बहुत परेशानी हुई।
नगर के मोहल्ला हरीपुरा में राजू माली के घर के बगल में कुंआ के पास लोहे का पोल लगा है। लोहे का पोल में जमीन के पास जंग लगने के कारण गल चुका था। मोहल्ले के लोग लम्बे समय से पोल बदलवाने की मांग कर रहै थे। रविवार को अचानक पोल जमीन से अलग होकर झुक गया। पोल झुकने के कारण केविल में खिचाव आने के कारण टूट गयी। केविल टूटने से आसपास की बिजली बंद कर दी गयी। रविवार की दोपहर से बिजली बंद होने के मोहल्ला हरीपुरा, दवगरान, जोशियाना के आसपास के निवासियों को दिक्कत हो गयी। मोहल्ले के लोगों मुकेश महाराज, राजू माली, श्याम कुशवाहा पेन्टर, सुरेश कुशवाहा भगत, सुरेश वर्मा, रवि वर्मा, राजू कुशवाहा, विवेक बाजपेयी, संजय वर्मा ने क्षतिग्रस्त बिजली के पोल को शीघ्र बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button