जालौन

कालपी विधायक ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के छटे दिन के बाद ही गड्ढे बनने की घटनाओं को के एक्सप्रेस वे चर्चाओं में आ गया है।लोगों द्वारा उसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। शनिवार को कालपी विधायक ने अपने साथियों के साथ एक्सप्रेसवे पर वने गड्ढे के स्थलों पर पहुंच कर गुणवत्ता को परखा।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव व कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में 15 करोड़ की लागत से बनाए गए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बने गड्ढे के स्थल पर पहुंचे। पार्टी की टीम को जगह-जगह गड्ढे देखने को मिले।कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के दौरान तारीफ में कसीदे पढ़े थे। कसीदे पढें 1 सप्ताह भी नहीं बीता और जगह जगह खामियां दिखने लगी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये। सड़क पर बने गड्ढे उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसके बाद अभी तक सरकार ने गुणवत्ता की जांच के लिए टीम तक नहीं बनायी। नबाब सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी मांग करती है कि गुणवत्ता की जांच करायी जाये तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री रामपाल, विधानसभा माधवगढ़ प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, प्रितपाल सिंह गुर्जर कोच, उरई नगर अध्यक्ष वेद यादव, बलवान सिंह गुर्जर, बृजेंद्र सिंह दोहरे, सोनू मंसूरी, प्रमोद गोहन, गुलाब सिंह जाटव, आत्माराम फौजी गोहन, धीरेंद्र सिंह सनी यादव, लाखन निरंजन, गजराज कुशवाहा, छोटू टाइगर कोच, महेश शिरोमणि, इस्हाक मंसूरी,प्रमोद पाठक, मंत्री धनोरा, अनिल यादव सोनू, जाकिर सिद्दीकी, प्रबल प्रताप भदौरिया, उस्मान मंसूरी लोना, चंद्रशेखर दोहरे, अंकुर यादव, बबलू मंसूरी, इरफान खान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button