कोंच

समाधान दिवस में तीन थानों में आईं 21 शिकायतें

कोंच(जालौन)। आम लोगों की समस्याओं, खासतौर पर राजस्व से जुड़ीं समस्याओं और शिकायतों को प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए चलाए जा रहे थाना समाधान दिवस में शनिवार को सर्किल के तीन थानों में 21 समस्याएं आईं जिनमें से कुछ ही शिकायतों का मौके पर समाधान हो सका जबकि शेष शिकायतों के निराकरण के लिए टीमों का गठन कर दिया गया जो मौकों पर जाकर उनका यथोचित निस्तारण करेंगी। कोतवाली में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने अधीनस्थों को हिदायत दी कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समय के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में 13 शिकायतें आईं जिनमें कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया, जबकि अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, एसएसआई आनंद कुमार, सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा, लेखपाल नरेंद्र सिंह,आरती निरंजन,नगर पालिका लिपिक जीवनलाल, विधुत विभाग से महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। थाना कैलिया में थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 2 शिकायतें आईं।उधर, नदीगांव थाने में थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार पटेल की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 6 शिकायतें आईं।

Related Articles

Back to top button