कोंच(जालौन)। नदीगांव ब्लॉक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत वाजपेयी ने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है लेकिन ऐसे विभागीय आदेश जिनमें छात्र का भविष्य सन्निहित है, को पहला कर्तव्य मानकर सभी शिक्षक साथी अनिवार्य रूप से अनुपालित करें जिससे शिक्षक और शिक्षा विभाग का तालमेल बना रहे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड नदीगांव की आवश्यक बैठक बीआरसी कनासी पर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत वाजपेयी की अध्यक्षता एवं ब्लॉक मंत्री डॉक्टर हरपाल यादव के संचालन में संपन्न हुई। ब्लॉक अध्यक्ष वाजपेयी ने कहा, वर्तमान समय में जिन गतिविधियों को बेसिक शिक्षा का अंग बनाया गया है उनमें यदि एक दिन भी पिछड़े तो समझो बात हाथ से गई इसलिए आज की गतिविधि आज ही करो। बैठक में ब्लॉक इकाई नदीगांव द्वारा शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन अगस्त के प्रथम सप्ताह में होना तय हुआ जिसके लिए कार्यक्रम प्रभारी ओमप्रकाश पटेल, राजीव शुक्ला, नीरज अग्रवाल, रामराजा जादौन, अभिषेक, हर्षबर्धन गोस्वामी को बनाया गया। इसके साथ ही ब्लॉक शिक्षक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेमचंद्र निरंजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेशचंद्र निरंजन एवं ब्लॉक मंत्री डॉ हरपाल यादव को अतिरिक्त कार्यों के निर्वहन की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक के बाद एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव को सौंपा गया जिसमें डीबीटी कार्य में किसी शिक्षक का वेतन न रोकने, निरीक्षण के समय अवकाश पर गए शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही न करने एवं महिला अध्यापिकाओं को बाल्यपाल अवकाश समय पर प्रदान करने का अनुरोध किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी को संगठन ने आश्वसन दिया कि विभागीय आदेशों के अनुपालन में आ रही समस्याओं के निराकरण में पूरा सहयोग किया जायेगा। इस दौरान राजीव शुक्ला, महेशचंद्र निरंजन, ओमप्रकाश पटेल, रामराजा जादौन, पंकज तिवारी, अजय पटेल, नीरज अग्रवाल, रमाकांत निरंजन, योगेश निरंजन, अभिषेक, हर्षबर्धन गोस्वामी, सर्वेश नायक, दीपक पटेल, रविकुमार, ब्रजेश कुमार पटेल, लल्लूराम कुशवाहा, श्यामसुंदर वर्मा, हेरंब, सरला देवी, ज्योति, अमृताराव समेत तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।