कोंच

दरिद्रों के बीच बेटी का जन्मदिन मनाया पत्रकार ने

कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र के गांव बरोदा कलां निवासी पत्रकार बलराम सोनी ने अपनी बिटिया अनन्या सोनी का जन्मदिन जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के बीच जाकर मनाया। इस अवसर पर नन्हीं अनन्या ने उन जरूरतमंदों को भोजन कराया और उनका आशीष लिया।
शनिवार को बलराम सोनी अपनी बेटी, परिजनों और साथियों के साथ दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में पहुंचे जहां संस्था आमजन के सहयोग से गरीबों, असहायों और बेसहारा लोगों को पिछले डेढ दशक से नित्य प्रति भोजन कराती आ रही है। वहां सेतुबंध रामेश्वर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद अनन्या ने वृद्ध असहाय जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र सिंह, संयोजक कढोरेलाल यादव, धर्मादा के पूर्व अध्यक्ष केशव बबेले, राजीव अग्रवाल, हाजी मोहम्मद अहमद, सचिन जुझारपुरा, किशन सोनी, रोहित चांदनी, राजेश राठौर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button