कोंच

बेकाबू डम्फर की चपेट में आकर महिला की हुई मौत

कोंच(जालौन)। नगर के पंचानन चैराहे के समीप बेकाबू डम्फर की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक व हेल्पर को हिरासत में ले लिया और मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद झाँसी के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम पथर्रा निवासी ग्याप्रसाद कुशवाहा की 35 वर्षीय पत्नी दुर्गा देवी शनिवार को थाना पंडोखर के ग्राम लहार हवेली स्थित अपने मायके से अपने पिता मंगल सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर जालौन स्थित एक चिकित्सक से दवा लेने जा रही थी। बाइक गांव का ही युवक आलोक पुत्र रामदास चला रहा था।सुबह करीब 9 बजे कोंच नगर के पंचानन चैराहे से आगे सूरज ज्ञान कॉलिज के समीप जैसे ही उसकी बाइक पहुंची तभी सामने से जालौन के रास्ते आ रहे बेकाबू डम्फर यूपी 93 बीटी 5001 से बाइक की जोरदार भिंडन्त हो गई जिसके चलते सड़क पर गिरने से दुर्गा देवी का सिर फट गया और तीव्र रक्त स्त्राव होने लगा।सड़क पर गिरने से मंगल सिंह व आलोक भी चुटहिल हो गये।वहीं मौके से गुजर रहे तमाम राहगीरों की भीड़ लग गई और राहगीरों ने एम्बुलेंस को फोन लगाया लेकिन काफी देर के बाद भी एम्बुलेंस मौके नहीं पहुंची जिसके बाद पीआरबी 1603 के प्रभारी कमलेश पाल घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर हालत में सड़क पर पड़ी दुर्गा देवी सहित मंगल सिंह व आलोक को सीएचसी लेकर गये।सीएचसी में चिकित्सकों ने दुर्गा देवी को मृत घोषित कर दिया।क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, एसएसआई आनंद कुमार, मंडी चैकी प्रभारी सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने डम्फर के चालक व हेल्पर को हिरासत में ले लिया जबकि डम्फर चैकी में खड़ा करा दिया।पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका के 2 छोटे बच्चे हैं।

 

जानलेवा साबित हो रही निर्माण होने से रुकी पड़ी सड़क

कोंच(जालौन)। पंचानन चैराहे से जालौन जाने की मुख्य सड़क करीब आधा किमी गिट्टीयुक्त पड़ी हुई है जबकि इससे ठीक आगे की ओर करीब 3 से 4 किमी की सीसी सड़क एक साइड(लेन) ही बन सकी है जिसके चलते एक ही संकरी साइड से वाहनों का आना जाना बीते कई माह से जारी है जिसके चलते आये दिन जानलेवा दुर्घटनाएं घटित हो रहीं हैं।और इस महत्वपूर्ण समस्या पर किसी का कोई ध्यान नहीं जा रहा है जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

Related Articles

Back to top button