कोंच

फोन पर अभद्रता किये जाने से परेशान महिला ने की शिकायत

कोंच(जालौन)। मोबाईल फोन पर कॉल कर अनजान युवक द्वारा लगातार अभद्रता किये जाने से परेशान महिला ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
मुहल्ला आराजी लेन निवासी विधवा महिला हेमलता पत्नी स्व चंद्रशेखर जाटव ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पति की मृत्यु हो जाने के चलते बच्चों को पालने के लिए वह नगर में स्थित कपड़ों की एक दुकान पर काम करती है।बीते कई दिनों से उसके मोबाइल फोन पर कोई अनजान व्यक्ति कॉल कर उसके साथ अभद्रता कर रहा है जिससे वह अपने बच्चों सहित काफी परेशान है और उसके जीवन को डर है।पीड़ित हेमलता ने उक्त अनजान व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार पुलिस से लगाई है।पुलिस ने उसे कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Back to top button