बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। अलग अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगरायां निवासी महेंद्र कुमार सहाव गांव में रिश्तेदारी में गया था। जहां वह गांव के लोगों के साथ झगड़ा कर रहा था। गांव वालों की ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। घुआताल निवासी इंद्रजीत मोहल्ले के लेागों के साथ रंजिश के चलते गाली, गलौज व मारपीट कर रहा था। उधर, तोपखाना निवासी रविचंद्र ने पत्नी के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पत्नी ने पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों कोतवाली ले आई। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।