बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अकोढ़ी दुबे श्रमदान से उरगांव तक सड़क का निर्माण चल रहा है। सड़क के निर्माण के पूर्व सड़क के दोनों ओर मिट्टी डाल दी गयी है। मिट्टी डलने के सड़क तालाब बन गयी है। सड़क पर पानी भरने के कारण ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो रहा है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत उरई जालौन मार्ग पर अकोढ़ी दुबे मोड़ से उरगांव तक सड़क का चयन किया गया है। सड़क के चयन व बजट उपलब्ध होने के बाद कार्य शुरू हो गया है। पिछले महीने काम शुरू हो गया था। धीमी गति से काम होने के कारण अभी तक सड़क को चैड़ा करने के लिए दोनों ओर मिट्टी भी नहीं डल पायी है। अकोढ़ी दुबे श्रमदान से गांव तक सड़क के दोनों ओर मिट्टी की बंधी बना दी गयी है। मिट्टी को समतल न किये जाने के कारण सड़क पर पानी भर रहा है। बरसात में सड़क के दोनों ओर पानी की निकासी न होने के कारण सड़क तालाब बन गयी है। सड़क पर पानी भरने के कारण ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण बालमुकुंद पाठक, बलराम पाल, धीरेंद्र पाल, राजेंद्र निरंजन, रमाकांत, मंगल सिंह पटेल, जिया लाल पाल, बुध सिंह कुशवाहा, तेज सिंह निरंजन, महेश, राजेंद्र कुशवाहा, तोलाराम कुशवाहा, भानु कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि सड़क पानी भर जाने के निकलने में दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं व बच्चों को हो रही है। पानी भरने के कारण रात के समय सड़क से निकलने में डर लगता है कि कहीं जहरीला कोई कीड़ा न काट ले।