बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। भतीजी अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती है। साथ ही परिजनों को साथ देने की जिद कर रही है। मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी रियाज ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई नासिर की हत्या हो गई थी। जिसके इल्जाम में उनके अनुज वधू जेल में बंद है। उनकी पुत्री का पालन पोषण उन्होंने किया है और उसकी शादी भी वह करना चाहते हैं। लेकिन भतीजी ने अपनी पसंद का लड़का चुन लिया है और वह उसके साथ शादी करना चाहती है। वह उसकी पसंद के लड़के से शादी कर सकती है इसके लिए वह तैयार हैं लेकिन वह उक्त शादी में शामिल नहीं होना चाहते। यह बात जब उन्होंने भतीजी से कही तो वह जबरन शादी में शामिल होने की जिद कर रही है। मना करने पर उसके साथ मारपीट करने एवं उसकी परवरिश ढंग से न करने की शिकायत करने की धमकी दे रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।