बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। फुंदी सिंह लौना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को जाने वाले संपर्क मार्ग की पुलिया करीब 6 माह पूर्व टूट गई थी। उक्त पुलिया की मरम्मत न होने से छात्रों को पुलिया से होकर निकलने में दिक्कत होती है। वाहन निकालने में भी परेशानी होती है। छात्रों ने पुलिया की मरम्मत कराने की मांग डीएम से की है।
कोंच रोड पर फुंदी सिंह लौना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित है। मुख्य मार्ग से अंदर करीब 300 मीटर संपर्क पर डिग्री कॉलेज स्थित है। सड़क से संपर्क मार्ग पर पहुंचने पर एक पुलिया स्थित है। उक्त पुलिया का लेंटर करीब 6 माह पूर्व टूट गया था। आधे से अधिक लेंटर पर सिर्फ तारों का जाल नजर आ रहा है। उक्त मार्ग से होकर महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं का आना जाना होता है। इसी मार्ग पर कुछ घर भी स्थित हैं। कुछ छात्र, छात्राएं बाइक अथवा स्कूटी लेकर भी आते जाते हैं। टूटी पुलिया के चलते उनका निकलना मुश्किल होता है। हादसे की आशंका बनी रहती है। कई बार ध्यान न देने पर छात्र, छात्राएं चुटहिल भी हो चुके हैं। छात्रों ने कई बार पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अबकी छात्रों में दीपक, अमित, पवन, आयुष, प्रियंका, रागिनी आदि ने डीएम चांदनी सिंह से मांग करते हुए कहा कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र पुलिया की मरम्मत कराई जाए। ताकि किसी भी प्रकार के हादसे की गुंजाइश न रहे।