बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। जानवार बांधने और दरवाजा करने को लेकर पड़ोसियों ने महिला के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हथेरी निवासी संध्या पतनी हरीमोहन ने पुलिस को बताया कि उनके घर के सामने उनकी खाली जगह पड़ी है। जिसमें वह अपने पशुओं को बांधती हैं। लेकिन पड़ोसी रंजिश रखते हैं। जिसके चलते बुधवार की सुबह पड़ोसी छोटे व भूरे लाठी, डंडे लेकर वहां आए और गाली, गलौज करते हुए पशुओं को भगा दिया। इसके बाद उनकी गली में वह अपना दरवाजा करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो गाली, गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिसमें उन्हें चोटें आई हैं। साथ ही मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।