बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर के मोहल्ला चिमनदुबे औरैया रोड के पास रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर धू धूकर जलने लगा। लोगों ने इसकी सूचना दमकल को दी। लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे में औरैया रोड के पास मोहल्ले में बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर रखा है। बुधवार की दोपहर अचानक से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रासफार्मर धू धूकर जलने लगा। आग से निकल रही लपटों को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। जिसकी सूचना लोगों ने दमकल और बिजली विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंच गए और लाइट को बंद कराया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बिजली विभाग के एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगी थी जिसे बुझा दिया गया है। दूसरे ट्रांसफार्मर को उक्त स्थान पर रखवाया जाएगां जिसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू हो सकेगी।
फोटो परिचय- ट्रांसफार्मर में लागी आग