फूड एंड सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर ऑफीसर्स एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा की गई बयानबाजी को लेकर खाद एवं रसद विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा गया ज्ञापन
बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई) । फूड एंड सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर ऑफीसर्स एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा खाद्य एव रसद विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ की गई बयानबाजी के विरोध में आपूर्ति शाखा के अधिकारियों कर्मचारियों ने खाद्य एवं रसद विभाग के प्रमुख सचिव को संबोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपकर उनके वक्तव्य की निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी, कमल सिंह, याकूब हसन, मनोज कुमार, अजीत सिंह यादव आदि ने खाद्य एवं रसद विभाग के प्रमुख सचिव को संबोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी को सौंपकर बताया कि फूड एंड सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर ऑफीसर्स एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष रेनू मिश्रा पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर में विपणन शाखा के विपरण इंस्पेक्टर तक को की मांग कर रही हैं। इसको लेकर अर्नगल बयानबाजी भी की जा रही है। खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मचारियों ओर अधिकारियों के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर अशोभनीय कथन का प्रयोग कर रही हैं। जबकि उनके आरोप बिल्कुल ही तथ्यहीन हैं। खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूरे मनोयोग से सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था को सफल बनाते हुए उपभोक्ताओं में आवश्यक वस्तुओं का वितरण करा रहे हैं। लेकिन एशोसियेशन की प्रांतीय अध्यक्ष के वक्तव्य से खाद्य एवं रसद विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी आहत हैं। ऐसे में सभी अधिकारी व कर्मचारी उनके वक्तव्य की निंदा करते हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रेनू मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक एवं नियमसंगल कार्रवाई की जाए और विपणन शाखा को पीडीएस सिस्टम से पूरी तरह से विलग किया जाए।