जालौन

आईसीआरडी योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की परीक्षा का हुआ आयोजन

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। आईसीआरडी योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की परीक्षा का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया। जिसमें उत्तीर्ण महिलाएं दूसरे ब्लॉक अथवा जनपद में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगी। उक्त परीक्षा में ब्लॉक क्षेत्र की 62 ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह की 90 महिलाओं को परीक्षा देनी थी। लेकिन 75 महिलाओं ने ही परीक्षा में प्रतिभाग किया। 15 महिलाओं ने परीक्षा नहीं दी। बीडीओ ने बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण महिलाओं को 9 दिवसीय ट्रेनिंग में प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं को दूसरे ब्लॉक अथवा जनपद में अन्य समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षत करने के लिए भेजा जाएगा। ताकि समूह के कार्यों को बढ़कर महिलाएं आत्म निर्भर बन सकें। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए ही समूहों का गठन किया गया है। कुछ समूह ऐसे हैं जो काफी अच्छा काम कर रहे हैं और ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। सभी समूहों से जुड़ी हुई महिलाएं आत्म निर्भर हो सकें इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button