जालौन

दस ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए होंगे उपचुनाव

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। विकास की 7 ग्राम पंचायत में खाली पड़े 10 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के तहत सदस्य के 10 पदों के लिए 10 लोगों ने नामांकन पत्र भरे।
विकास खंड की ग्राम पंचायत शेखपुरा बुजुर्ग, हथना बुजुर्ग, उरगांव, छिरिया सलेमपुर में सदस पद के लिए 1-1 पद रिक्त हैं जबकि काशीपुरा, सहाव व हरदोई राजा में 2-2 पद रिक्त हैं। खाली पड़े पदों को लिए चल रही प्रक्रिया के तहत बुधवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय में नामांकन पत्र भरे गये। सुषमा देवी शेखपुर बुजुर्ग, राजेश हथना बुजुर्ग, देवी काशीपुरा, रैनू पटेल काशीपुरा, मनोज कुमार उरगांव, खुशबू सहाव, आशा सहाव, रानी उर्फ रजनी छिरिया सलेमपुर, ममता हरदोई राजा, मिथिलेश हरदोई राजा ने सदस्य पद के नामांकन पत्र भरे। 10 पदों के लिए 10 लोगों ने नामांकन पत्र भरे ।इन नामांकन पत्रों की 21 जुलाई को जांच होगी तथा 22 जुलाई को नाम वापसी होगी। चूंकि 10 पदों के लिए 10 लोगों ने ही नामांकन किये हैं। इस लिए 4 अगस्त को चुनाव की आवश्यकता नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button