कोंच

पुलिस ने दबोचे 2 जुआरी, 3 हुए फरार

0 जुआ खेले जाने का वायरल हुआ था वीडियो

कोंच(जालौन)। गत रोज मंगलवार को जुआ खेले जाने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 जुआरियों को दबोच लिया जबकि 3 अन्य जुआरी मौके से भागने में कामयाब हो गए।
कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक सर्वेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मिलकर मंगलवार की रात करीब साढ़े 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा स्थित तालाब के किनारे जुआ खेल रहे अंगद पाल व विक्रम सिंह निवासी तूमरा को पकड़ लिया।पुलिस ने उक्त दोनों की जामातलाशी और मालफड़ से 1950 रुपये बरामद किए हैं।वहीं मौके से अजमेर कुशवाहा, संदीप दोहरे व अक्का दोहरे निवासीगण तूमरा फरार हो गये।पुलिस ने उक्त पांचों जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button