जालौन

विधुत चैकिंग टीम पर हमले का एक आरोपी हुआ गिरफ्तार,भेजा गया जेल

कोंच(जालौन)। सोमवार की सुबह नगर के मुहल्ला आजाद नगर में बिजली चोरी पकड़ने गये विधुत उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता समेत विभागीय कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट किये जाने की घटना में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी आसिफउद्दीन पुत्र मसीउद्दीन निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियंता रामू गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया था कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह विभागीय कर्मी उज्ज्वल तिवारी, प्रदीप सिंह, सरमन, प्रदीप झां,अरविंद यागिक, राजकुमार आदि के साथ मुहल्ला आजाद नगर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए चैकिंग करने हेतु गये हुए थे।अधिकारी द्वय ने बताया था कि चैकिंग के दौरान वह टीम के साथ अजीमुलरहमान पुत्र मुजीबुर्रहमान के घर पर पहुंचे थे।घर में मौजूद एक व्यक्ति को साथ लेकर चैकिंग कर ही रहे थे तभी अजीमुलरहमान मौके पर आकर गाली गलौच करने लगा था।अजीमुलरहमान के ललकारने पर पड़ोस में रहने वाले अताउर्रहमान पुत्र महफूज रहमान,आसिफुद्दीन पुत्र मशहीउद्दीन,एनुल आरफीन पुत्र स्व अलीम भी मौके पर आ गये थे और उक्त चारों लोगों ने गाली गलौज कर चैकिंग टीम में शामिल सभी लोगों के साथ मारपीट कर कपड़े तक फाड़ डाले थे और दुबारा बिजली चोरी पकड़ने के लिए मुहल्ले में आने पर जान से मारने की धमकी दी थी।पुलिस ने उपखंड अधिकारी सहित चुटहिल विभागीय कर्मियों का सीएचसी में चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उक्त चारों लोगों के खिलाफ दफा 323,332,353,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button