कोंच

महिला ने बदनीयती से कपड़े फाड़ने और मारपीट करने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन)। नदीगांव थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ही परिवार के सदस्यों पर बदनीयती से उसके कपड़े फाड़ने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चदूपुरा निवासी एक पीड़ित महिला ने बुधवार को सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 10 जुलाई को रात्रि करीब 8 बजे वह अपने घर पर मौजूद थी तभी उसके परिवार के सदस्य कमल सिंह ,अभिषेक सहित रवि, सोनू निवासी मरसेनी जिला दतिया उसके घर में घुस आए और बदनीयती से उसको पकड़ लिया व उसके कपड़े फाड़ दिए।पीड़ित महिला ने बताया कि उसने जब विरोध किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज कर लात घूंसों से उसे बुरी तरह मारापीटा जिससे वह घायल हो गई।शोरगुल सुनकर उसके अन्य परिजन व मुहल्लेवासियों को आता देख उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये।पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र में कहा कि घटना की लिखित तहरीर उसने थाना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने न तो उसकी डॉक्टरी करायी और न ही रिपोर्ट दर्ज की।महिला ने सीओ से मामले को लेकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Related Articles

Back to top button